Monday 9 January 2012

How To Remove Virus from Dos Command

प्रिय दोस्‍तो आज में आपको डॉस के कमाण्‍ड से वायरस को हटाने का तरिका बताने वाला हू। जिसमें किसी भी एंटीवायर की आवश्‍यकता नहीं है।

डॉस क्‍या है:-
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की डॉस क्‍या है। यदि पता है तो ठीक है नही तो मैं आपको बताता हू। डॉस एक ओपरेटिंग सिस्‍टम है जो हार्डवयर एवं सॉफटवेयर के बीच पूल का  करता है। यह ओपरेटिंग सिस्‍टम कमाण्‍ड के द्वारा अपना काम संपादित करता है। सरल शब्‍दों में डॉस का मुख्‍य काम हमारे द्वारा सॉफटवेयर में जो भी आदेश किया जाता है।  डॉस हमारे द्वारा दिये गये आदेशओं के अनुरूप कार्य करने हेतु कम्‍प्‍यूटर के हार्डवयर को आदेशित करता है। 

हार्डवयर क्‍या है :-
सरल भाषा में जिस चिज को छु सकते है जिसके प्रोसेस को चलते देख सकते है वैसे तो हार्डवयर का मतलब होता है मजबुत जो कडा हो। उसे हार्डवयर कहते है - जैसे प्रिंटर, सीपीयू, मोनिटर, माउस आदि है। 
सॉफटवेयर क्‍या है :-
सरल भाषा में जिसका प्रोसेस केवल अनुभव किया जा सकता है। वैसे तो सॉफट का मतलब होता है नरम जैसे किसी सॉफटवेयर के माध्‍यम से कोई जानकारी प्रिंट करते है। जिसमें केवल माउस के द्वारा क्लिक करके प्रिंट निकाला जाता है। यह एक बहुत आसान तरिका है एवं सरल काम है। इसके प्रोसेस को केवल अनुभव किया जा सकता है कि हमने प्रिंट बटन पर क्लिक कर दिया है। परंतु यह कैसे काम करता है यह देखा नहीं जा सकता।

वायरस हटाने के लिए सबसे पहले निम्‍नानुसार स्‍टेप का प्रयोग करेगें:-
 डॉस कैसे खोले - XP, Vista, Windos7
1. Start पर क्लिक करेंगे।
2. Run पर क्लिक करेंगे, Run  पर क्लिक करने के बाद cmd  
    लिखेगे एवं इंटर बटन  क्लिक करेंगें।
3. इसके बाद डॉस विंडो खुलेगा।
4. इसके बाद आपको उस डाईव पर जाना है जिसमें वायरस है।
    जैसे c:/> d: Enter 
5. सबसे पहले आपको निम्‍न लाईन को लिखना है ।
    c:/>attrib -s-h*.*/s/d Enter
6. उसके बाद वायरेस युक्‍त फाईल का नाम बदलेगे।
    c:/> rename autorun.inf aa
7. वह वायरस युक्‍त फाईल aa के नाम से लॉक हो जायेगा।
8.  aa नाम की फाइ्र्ल को खोज कर Deleted कर देवे।

Saturday 7 January 2012

How to Any DailUp Conection Setting Internet Data Card

प्रिय दोस्‍तो आज हम इंटरनेट डॉटा कार्ड सेटिंग के बारे में जानकारी प्राप्‍त करेगे। कैसे विभिन्‍न प्रकार के कंपनियों का इंटर नेट APN को सेटिंग किया जाता है। जैसे की BSNL, Idea, Airtel, TataDocomo, Uninor, Videcom आदि। सबसे पहले आप यह जानना चाहेगे कि APN क्‍या है तो मैं आपको इसका पुरा नाम बताता हू Access Provider Name जिसका उपयोग हम किसी भी कंपनी के सिम द्वारा मोबाईल या मोबाईल डॉटा कार्ड जो कि इंटर नेट चलाने के लिये प्रयोग करते है। उस कंपनी का एक कोड नाम होता है। जिसकी मदत से इंटर नेट कनेक्‍सन कनेक्‍ट किया जाता है।  अलग-अलग कंपनी के APN  विभिन्‍न प्रकार के होते है। जैसे चित्र में लाल रंग के माध्‍यम से दिखाया गया है इसका उपयोग डाट कार्ड में कहॉ पर किया जाता है। आज उसी के कनेक्‍सन के बारे में निचे सूची के रूप में दे रहा हू। 

Wednesday 4 January 2012

Some Information windows8, Nokia Mobile and Mouse

विंडो - 8 :-  दोस्‍तो आज आपको विंडो 8 के बारे में कुछ जानकारी बताने जा रहा हू। अभी आप विंडो 7 के बारे जानते थे।  विंडो 8  माइक्रोसफट का नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम आने वाला है। यह पहला ऑपरेटिंग सिस्‍टम है जो पर्सनल कम्‍पयुटर, लैपटॉप ओर टेबलेट तीनों को सपोर्ट करेगा। इसकी स्‍पीड इतनी तेज है कि लेपटॉप को शुरू होने में सिर्फ 8 सेकंड का समय लगेगा। इसमें पहली बार मेट्रो इंटरफेस है, जो अब तक विंडोज फोन में इस्‍तेमाल किया जाता था। इससे एप्‍लीकेशन्‍स भी काफी तेजी से रन होंगे। लॉगिंन करने के लिए पासवर्ड टाइप करने की जगह स्‍क्रीन पर इमेज को टच करके लांगिन किया जाएगा। अच्‍छी बात ये है कि जिस कंफिगरेशन पर विंडो 7 चल रहा है उसी पर विंडोज 8 चलेगा।

नोकिय मोबाईल :- दोस्‍तो नोकिया अपना नय फोन जैम लाने वाला है। जिसका खासियत यह है कि इसकी पूरी बॉडी टचसक्रीन है। यानी इसे कहीं से भी टच कर चलाया जा सकता है। चार्जर सॉकेट भी टचस्‍क्रीन है। इसमें जीएसएम और 3जी सुविधा भी है। फोन के जल्‍द बाजार में आने की संभावना है। सब कुछ एक टच से नियंत्रित किया जा  सकता है। 


स्‍कैन माउस :- अब आपको डॉक्‍यूमेंट स्‍कैन करने के लिए स्‍कैनिंग मशीन पर निर्भर नहीं रहना होगा। एलजी का एलएसएम-100 स्‍मार्टस्‍कैन माउस अब स्‍कैनर की भूमिका भी निभाएगा। यह कैसे काम करेगा । माउस के साइड में दो बटन होते है, जिन्‍हें दबाकर स्‍कैनर चालू कर सकते है। स्‍कैन करने के लिए पेपर पर माउस फेरना होगा। कुछ पलों में कम्‍प्‍यूटर पर स्‍कैन किया हिस्‍सा दिखने लगेगा, जो हिस्‍सा स्‍कैन नहीं हुआ हो उसे आप स्‍क्रीन पर देखकर फिर से स्‍कैन कर सकते है। अगले साल से यह बाजार में लगभग भारतीय मुद्र में 3500 रूपए में मिलेगा।

Tuesday 3 January 2012

How to Load your Software and Data Internet

दोस्‍तो आज में आपको ऐसा तरिका बताने जा रहा हू। जिससे आपका अपने सॉफटवेयर या डॉटा को इंटरनेट के माध्‍यम से सुरक्षित कर सकते है। यह कैसे तो सबसे पहले आपका एक इमेल आर्इडी होना चाहिए। यदि नहीं है तो आप एक बना ले। उसके बादा आपको इस पर लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही इस पर क्लिक करेगे। क्लिक करते ही  एक वेब पेज खुलेगा।  
इस वेब पेज के खुलने के बाद आपको अपना एक आईडी बनाना है। इसके लिये आपका इसके SignIn पर क्लिक करेंगे जैसे चित्र में दिखाया गया है। अपना आईडी बनाने के बाद आप अपने आईडी में Loging  करेगे। उसके बाद उसमें जो डॉटा या सॉफटवेयर Load करना चहाते है। उसे Load कर सकते है तथा बाद में किसी भी जगह जहॉं इंटरनेट उपलब्‍ध हो वहॉं से पून: डॉटा या सॉफटवेयर प्राप्‍त कर सकेत है। मतलब की आप आपने सॉफटवेयर या डॉटा को इंटरनेट के माध्‍यम से कहीं भी किसी जगह किसी भी समय में प्राप्‍त कर सकते है। यह बहुत ही मजेदार है एवं अपने दोस्‍तो को आश्‍चर्य में डाल सकते है। इसका मैं बहुत ही उपयोग कर रहा हू।

अपने विचार अवश्‍य देवें ताकि और अच्‍छा लेख तैयार किया जा सके।

Monday 2 January 2012

Happy New Year 2012[ Destop walpaper Calendar software]

नव वर्ष की हार्दिक बधाई2012। दोस्‍तो आज में आपको डेस्‍कटॉप पर 2012 का वालपेपर कलेण्‍डर युक्‍त सॉफटवेयर की जानकारी दे रहा हू। जिसमें आप अपने आपरेटिंग सिस्‍टम एक्‍स पी में यह लोड कर हर माह का दिनांक देख सकते है। उसके साथ ही आपको एक से अधिक वालपेपर भी दिखेगा। तो दोस्‍तो इस सॉटवेयर को डाउनलोड करने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

अपना विचार कोमेन्‍ट बाक्‍स में अवश्‍य देवें।

Sunday 1 January 2012

How to Recoding to Computer Screen

सभी दोस्‍तो को मेरा नमस्‍कार आज में आपको एक ऐस सॉफटवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ । जिसके मदत से आप अपने कम्‍प्‍यूटर का विडियो बना सकते है। यह बहुत ही आसान तरीका है। कई बार हम अपने कम्‍प्‍यूटर का विडियो बना कर अपने दोस्‍तो को दिखाना चहाते है। परन्‍तु हमारे पास ऐसा कोई भी सॉफटवेयर नहीं होता है जिसकी से यह कार्य किया जा सके। न ही Free  में ऐसे सॉफटवेयर मिलता है। अब आपको और इंतजार नहीं करना पडेगा यह सॉफटवेयर चलाने में बहुत असान है। इसे डाउनलोड करने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें एवं इसका मजा लें।
यहॉं से पर क्लिक करें डाउनलोड
इस लेख पर अपना विचार आवश्‍य देवें ताकि और भी अच्‍छी जानकारी तैयार किया जा सके।