Tuesday 3 January 2012

How to Load your Software and Data Internet

दोस्‍तो आज में आपको ऐसा तरिका बताने जा रहा हू। जिससे आपका अपने सॉफटवेयर या डॉटा को इंटरनेट के माध्‍यम से सुरक्षित कर सकते है। यह कैसे तो सबसे पहले आपका एक इमेल आर्इडी होना चाहिए। यदि नहीं है तो आप एक बना ले। उसके बादा आपको इस पर लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही इस पर क्लिक करेगे। क्लिक करते ही  एक वेब पेज खुलेगा।  
इस वेब पेज के खुलने के बाद आपको अपना एक आईडी बनाना है। इसके लिये आपका इसके SignIn पर क्लिक करेंगे जैसे चित्र में दिखाया गया है। अपना आईडी बनाने के बाद आप अपने आईडी में Loging  करेगे। उसके बाद उसमें जो डॉटा या सॉफटवेयर Load करना चहाते है। उसे Load कर सकते है तथा बाद में किसी भी जगह जहॉं इंटरनेट उपलब्‍ध हो वहॉं से पून: डॉटा या सॉफटवेयर प्राप्‍त कर सकेत है। मतलब की आप आपने सॉफटवेयर या डॉटा को इंटरनेट के माध्‍यम से कहीं भी किसी जगह किसी भी समय में प्राप्‍त कर सकते है। यह बहुत ही मजेदार है एवं अपने दोस्‍तो को आश्‍चर्य में डाल सकते है। इसका मैं बहुत ही उपयोग कर रहा हू।

अपने विचार अवश्‍य देवें ताकि और अच्‍छा लेख तैयार किया जा सके।

No comments:

Post a Comment